
कोरबा/हरदीबाजार:- उतरदा में हुआ कृष्ण जन्मोत्सव और मटकी फोड़ का आयोजन कर श्री कृष्णा भगवान का झांकी और केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल,अध्यक्ष सरपंच ओंकार सिंह नेटी,विशिष्ट अतिथि उप सरपंच इन्द्रसेन यादव,ग्राम अध्यक्ष सुंदर नेटी,सुंदर मरावी,विक्रम राठौर,विश्राम केंवट, जयराम मरावी,छबिराम अहीर के साथ युवा मनीष राठौर,प्रकाश राठौर,विजय केंवट,चेतन अहीर,नित्यानंद नेटी ,सुमार यादव,संतोष नेताम,गणेश राठौर,लक्ष्मी नारायण यादव,अमर राठौर,तिलक यादव,निखिल यादव और भारी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष और बच्चे शामिल हुए तथा विजयी टीम को अतिथियों के द्वारा प्रथम निखिल यादव को 500 और तिलक ग्रुप को 1000 नगद और श्रीफल से सम्मानित किया गया।



इंडिया टीवी न्यूज सच तक से कमलेश साहू की रिपोर्ट