
कोरबा/हरदी बाजार :- ग्राम पंचायत उतरदा के दहिबोरा पारा आँगन बाड़ी क्रमांक 01 मे आज नये आँगनबाड़ी भवन का भूमि पूजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम सरपंच ओंकार सिंह नेटी सचिव ईश्वर पोर्ते उप सरपंच इन्द्रसेन यादव पंच सुंदर नेटी,पंच प्रतिनिधि ईश्वर सिंह ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुराधा जगत,सतरूपा यादव, चिकित्सा छविराम अहीर ग्रामीण सुंदर मरावी, प्रकाश राठौर ,राजेन्द्र पोर्ते, रेशम सरवटे,किसन नेताम ,सहायिका रामकुमारी के साथ ग्रामीण जन उपश्थित रहे।
कमलेश साहू की रिपोर्ट