
सारंगढ़-बिलाईगढ़:- सरसीवाँ को तहसील बनाने का,सरसीवाँ और पवनी को नगर पंचायत बनाने का,बिलाईगढ़ में 50 बिस्तर वाला अस्पताल का ,सरसीवाँ प्राथमिक स्वास्थ्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का ,एक आमजन द्वारा सेलून के लिए सहयोग के मांग पर 2 लाख रुपये का,बिलाईगढ़ – पवनी में कार्पोरेटिव बैंक का, किसानो के पानी समस्या के समाधान हेतू घोषणा किये,साथ ही बजट में स्वीकृत सभी कार्यो का जल्द निर्माण कार्य का घोषणा किया गया।
भेट मुलाकात में मान. उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी, शिक्षा मंत्री प्रेमसिंह टेकाम जी ,रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक जी, सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे जी उपस्थित थे। संसदीय सचिव जी ने मान. यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का बहुत बहुत आभार प्रकट किये
मोहन लहरे की रिपोर्ट