इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

आजादी के इस महापर्व में युवाओं एवं युवा छात्र नेता मनमोहन राठौर ने लगाया कॉलेज में रक्तदान शिविर…

कोरबा/हरदी बाजार:- शासकीय ग्राम्य भारतीय महाविद्यालय हरदी बाजार में युवा छात्र नेता मनमोहन राठौर के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का क्रायकर्म आयोजित हुआ, प्राचार्य डॉ टी.डी. वैष्णव जी ने बताया कि हरदी बाजार कॉलेज में विगत दो वर्ष से रक्तदान शिविर का आयोजित हो रहे है , मनमोहन ने बताया कि आज से 75 वर्ष पहले हमारे देश को आजाद कराने के लिए महान शहीदों ने खून की नदियां बहा दिए उन्ही को याद करके हमने भी अपना रक्तदान दिए यह रक्त उन गरीबों जरूरतमंद तक पहुंचता है तो दिल को सुकून मिलता है,

रक्त की बूंद- बूंद
है रहा तुझे पुकार
कर्ज मातृभूमि का
बार- बार तू उतार


रक्तदान शिविर में संवेदना ब्लड बैंक के तत्वाधान में मनमोहन सिंह राठौर के द्वारा हरदी बाजार कॉलेज में रक्तदान शिविर एक दिवस लगाया गया जिसमें कॉलेज के सभी अध्यापक उपस्थित रहे कॉलेज के छात्रों द्वारा 35 यूनिट रक्तदान किया गया रक्तदाता युवा छात्र नेता मनमोहन राठौर, कमलेश साहू, विक्रम राठौर, प्रियांश जयसवाल, हिमांशु डिक्सेना, उदित शर्मा,नरेंद्र राठौर, काजल राठौर, शुभम पोर्ते, रमेश पटेल,ऋषिकेश, आशीष राठौर एवं भरी संख्या में रक्तदाता उपस्थित रहे सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं शिल्ड मनमोहन राठौर के द्वारा सहसम्मन दिया गया।

इंडिया टीवी न्यूज सच तक से कमलेश साहू की रिपोर्ट