इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा’

“राष्ट्रीय एकीकरण के लिए देश के समस्त जाति वर्ग के लोगों को एक होकर राष्ट्र निर्माण करने की आवश्यकता है” –  राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता राकेश टंडन “राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है”

कोरबा/हरदीबाजार:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में राष्ट्रीय सेवा योजना और स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में रैली निकालकर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के प्रचार प्रसार   किया गया । छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा ग्रामीणों को अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया गया तथा तिरंगा झंडा फहराने के नियम एवं मापदंड को बताया गया। विगत  सप्ताह से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा घर घर जाकर तथा रैली के माध्यम से हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत राहगीरों, दुकानों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, खेतिहर मजदूरों को तथा ग्रामीणों  के अंदर राष्ट्र निर्माण एवं राष्ट्रीय एकीकरण के लिए  देश प्रेम की भावना जागृत करते हुए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। प्राचार्य जी पी लहरे के कुशल मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी राकेश टंडन  व्याख्यातागण,उत्तम सिंह मरावी,  सुशीला पैगोर,पी पी अंचल, पी खांडे,नारेन्द्र कुमार पाटले,  अनुज कुमार जांगड़े,  नीलिमा सोनी, ममता माण्डले, सुधीर कुमार चंद्रा, निर्मला शर्मा, संगीता भारद्वाज,वंदना हरिया, राजेन्द्र कैवर्त,  संदीप सूर्यवंशी, शीलू ध्रुव,मनमोहन राठौर,कमलेश साहू विशेष सहयोगी प्रभात मिश्रा,दिलहरण राजपूत, श्रीमती रमतिला कोरवा के प्रयास से राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम का सफल संचालन किया जा रहा है।