
सारंगढ़ छत्तीसगढ़।आज आई. एम. ए. (IMA) सारंगढ़ के सदस्यों ने नव नियुक्त मुख्य चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. फिरत राम निराला से सौजन्य मुलाक़ात कर नवीन जिले में स्वागत कर बधाई दिए। जिले के सरकारी व निजी स्वास्थ्य संरचनाओं से अवगत कराया तथा सीएचएमओ डॉ. निराला को आई.एम.ए. की पुनर्गठन की जानकारी दी।
मुख्य चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निराला ने कहा कि आई.एम.ए. गरीब तथा वंचित वर्ग के लिए कम से कम महीने में एक दिन निशुल्क ओपीडी की सेवा दें जिस पर सभी उपस्थित चिकित्सकों ने हामी भरी।
वहीं श्री राधाकृष्णा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड डायग्नॉस्टिक सेंटर सारंगढ़ की टीम ने भी आज मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. फिरत राम निराला से सौजन्य मुलाक़ात कर जिले में नियुक्ति के लिए शॉल, श्रीफल तथा गुलदस्ता भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। राधाकृष्णा हॉस्पिटल के डॉ. श्री डी. डी. साहू ने अपने हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी तथा समय मिलने पर हॉस्पिटल निरीक्षण के लिए आमंत्रित भी किया।