इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी केंद्र बोईदा में मनाया गया वजन त्यौहार, बच्चों का लिया गया वजन…

कोरबा/हरदीबाजार -: पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम बोईदा आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को वजन त्यौहार का शुभारंम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार महामंत्री कौशल श्रीवास द्वारा किया गया  । इस दौरान बच्चों का वजन और ऊंचाई का माप लिया गया । इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार महामंत्री कौशल श्रीवास,सरपंच प्रतिनिधि मनोज जगत,पंच नरेश मरावी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती श्रीवास,नंदकुमारी पटेल,रुखमणी महिलांगे,रुखमणी पटेल, प्रियंका श्रीवास, सहायिका कृष्णा बाई श्रीवास,तुलाराम आदि उपस्थित रहे।

इंडिया टीवी न्यूज सच तक से दुर्गेश मरावी की रिपोर्ट