
कोरबा:- घंटाघर ओपन थियेटर में चल रहे आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओ के धरना प्रदर्शन व आंदोलन को भाजयूमो ज़िला महामंत्री व नगर निगम के पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने पहुँचकर समर्थन दिया व आंदोलनरत कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा सन 1075 से आंगनबाड़ी की योजना लागू है आंगनबाड़ी में कार्यरत कार्यकर्ता रोज़ाना लगभग 10 घंटे कार्य करते हुए हर गरीब घर के किशोर,बालक बालिकाए व गर्भवती तथा शिशु वती महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उनके स्वास्थ्य की रक्षा करते है इनके कारण भारत में मृत्यु दर में कमी आई है,सरकार इनसे सर्वदा अपने कार्यों के निष्पादन में बहुत सारी जिम्मेदारियां देती है जिनका इनके द्वारा बखूबी निर्वहन किया गया है चाहे वह निर्वाचन क्षेत्र में कार्य हो या कोरोनावायरस के समय अपने प्राणों की चिंता न करते हुए फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में घर घर जाकर कार्य करने का काम हो सब जगह उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इनकी मांगे जायज है इनकी लड़ाई जायज है इनकी लड़ाई में हम कदम से कदम मिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे जायज़ माँगो के लिए हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे

श्रीमती रंजना पटेल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका प्रदेश संयुक्त महामंत्री, श्रीमती हेमलता कमर जिलाध्यक्ष, चंपा पैकरा जिला उपाध्यक्ष, मीना सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष,श्याम ब्लॉक अध्यक्ष चोटिया,कुमारी पटेल ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा,शर्मिला साहू,सीता देवी प्रतिभा,संध्या ठाकुर,लक्ष्मी मानिकपुरी सुमन सारथी,नरेंद्र गोस्वामी युवा मोर्चा जिला मंडल कार्यसमिति सदस्य, हेमसागर पटेल युवा भाजपा कार्यकर्ता व आंदोलनरत सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की उपस्थिति रही।