
कोरबा:- दिनांक 14/10 /2022 को मुखबिर द्वारा सूचना मिला की अंकित अग्रवाल पिता नरेश अग्रवाल के द्वारा अपने दुकान कैलाश नगर कोरकोमा में रिहायशी इलाके में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ फटाका बिना सुरक्षा मापदंड का पालन किए लापरवाहीपूर्वक भंडारण कर बिक्री हेतु रखा है , सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री यू उदय किरण ,अतिरिक्त पुलिस श्री अभिषेक वर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी को अवगत कराकर साइबर सेल एवं चौकी रजगामार के टीम द्वारा आरोपी अंकित अग्रवाल के दुकान में जाकर जांच करने पर अंकित अग्रवाल के द्वारा उक्त स्थान में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री फटाखा के 51 कार्टून कुल वजन 1167 kg को उपेक्षा पूर्ण रीति से बिना सुरक्षा मापदंड का उल्लंघन करते हुए रिहायशी इलाके में अवैध भंडारण करना पाया गया जिसे विधिवत कार्रवाई कर फटाखा जप्त कर धारा 9(बी) (1)(बी) विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंर्तगत वैधानिक कार्यवाही किया गया है ।