इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकसारंगढ़-बिलाईगढ़।

अवैध जुआ सट्टा शराब पर सिटी कोतवाली सारंगढ लगातार कस रही है शिकंजा,फिर धरे गए 4 जुआरी

सारंगढ़-बिलाईगढ़ :- पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा अवैध जुआ सट्टा शराब पर लगातार व प्रभाव सील कार्यवाही के निर्देशों के परिपालन में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय चौधरी की कोतवाली टीम द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम खैरा देवांगन मोहल्ला  के पीछे रेड कार्यवाही कर 4 जुआरियों को पकड़ा। जुआरियों के कब्जे से 2230 रुपए वह 52 पत्ती ताश को जप्त कर लिया गया। कुछ जुआरी पुलिस को देख कर भाग निकले। उपस्थित जुआरियों को 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी – 1. राकेश बंछोर पिता सुदर्शन उम्र 33 वर्ष साकिन सरायपाली, 2. राकेश सिदार पिता रामानुज उम्र 22 वर्ष साकिन खैरहा, 3. परमेश्वर सिदार पिता माखन उम्र 23 वर्ष  साकिन गाटाडीह, 4. अरविंद कोसले पिता सतनारायण उम्र 22 वर्ष साकिन भोजपुर सभी थाना सिटी कोतवाली जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़


उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अमर चंद्र, प्रधान आरक्षक संतोष मीरी, आरक्षक कन्हैया खूंटे, जगजीवन खूंटे एवं आरक्षक महेंद्र सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इंडिया टीवी न्यूज़ सच तक से मोहन लहरे की रिपोर्ट