
सरधाभांठा(सरसीवां) – सरसीवां से पेण्ड्रावन बालपुर होते हुए कोसीर सारंगढ़ को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग का इन दिनों खस्ताहाल नजारा से इन रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को अपने जान को जोखिम में डालकर चलने को मजबूर व लाचार है।इन रास्ते पे चलना यानि अपने मौत बुलावा देना है समझिए।जगह जगह गढ्ढे में 2से 3फीट तक पानी भरा हुआ है।आये दिन आम नागरिक दुर्घटना का शिकार हो रहा है जिसके कारण उन्हें जन धन और तन नुकसान उठाना पड़ रहा है।इसी मार्ग में हमारे क्षेत्र के विधायक श्रीमान चंद्रदेव राय का गृहग्राम है और वह भी इसी राह से गुजरता है लेकिन मरम्मत के लिए किसी भी प्रकार से कोई ध्यान नही देता है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास टंडन ने इस सड़क मार्ग को सुधारने के लिए कई बार अधिकारी कर्मचारियों को लिखित में सूचना दिया परंतु आज तक कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नही दिया।
आम जनता के परेशानियों को देखते हुए जनता कांग्रेस के युवा नेता विकास टंडन ने शासन-प्रशासन से मांग किया है कि तत्काल इस मार्ग को मरम्मत करके सुधार किया जाए।ताकि आम जनता के परेशानी को दूर करे ं।