
कोरबा/हरदीबाजारः- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में संस्था के प्रभारी प्राचार्य जी.पी.लहरे के विशेष मार्गदर्शन में इको क्लब स्काउट्स एवं गाइड्स तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में अंतरर्राष्ट्रीय ओजोन परत जागरूकता अभियान के तहत विद्यालयीन बच्चों के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें, भाषण,निबंध, स्लोगन एवं चित्रकला आयोजित की गई,साथ ही जागरूकता रैली भी निकाली गई।कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान चयन किया गए। कार्यक्रम में नारेन्द्र पाटले व्याख्याता ने कहा कि हमें अपने आसपास की साफसफाई एवं स्वच्छता में ध्यान देना चाहिए जिससे की हमारी पृथ्वी की सुरक्षा ओजोन परत से निरन्तर बनी रहे।अनुज कुमार जांगड़े व्याख्याता ने अपनी व्याख्यान में कहा कि ओजोन परत हमारे लिए सुरक्षा कवच की काम करता है इसलिए हमें धरती पर वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है।

ममता मॉडले व्याख्याता जो इस कार्यक्रम को कराने में विशेष योगदान दी, वंदना डहरिया हेल्थकेयर शिक्षिका ने ओजोन परत के सम्बंधित बहुत सरस व सहज ढंग से बच्चों को विस्तार से बताया,पैराबैगनी किरणों से हमें बचाने का काम ओजोन परत ही करता है।बच्चों ने भी अपने भाषण, चित्रकला, स्लोगन तथा निबंध के माध्यम से ओजोन परत की सुरक्षा कैसे की जाए पर विशेष प्रकाश डाले।जिसमें बच्चों द्वारा विविध प्रतियोगिता की गई।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान करन कुमार कक्षा 11वी द्वितीय स्थान नीलाक्षी टण्डन कक्षा 11वी तृतीय स्थान अन्नपूर्णा जगत कक्षा 11वी
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रभात कुमार कक्षा 12वी
द्वितीय स्थान अन्नपूर्णा जगत कक्षा 12वी तृतीय स्थान संजना पटेल कक्षा 10वी चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा पटेल कक्षा 12वी हरिलता कक्षा 11वी द्वितीय स्थान अभिलाषा मिरी कक्षा11वी सोनिमा राज कक्षा 10वी तृतीय स्थान अभिषेक मरकाम कक्षा12वी कार्तिक व राजकमल
स्लोगन प्रतियोगिता प्रथम स्थान भुनेश्वरी पटेल कक्षा 11वी
द्वितीय स्थान नीलाक्षी टण्डन कक्षा 11वी अभिलाषा मिरी कक्षा11वी तृतीय स्थान कंचन पटेल कक्षा 12वी
कार्यक्रम का सफल संचालन पटवर्धन खांडे व्याख्याता द्वारा की गई।कार्यक्रम की अध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद अंचल व्याख्याता ने की।इस कार्यक्रम में सुधीर कुमार चन्द्रा व्याख्याता, निर्मला शर्मा व्याख्याता, सुशीला पैगोर व्याख्याता राजेन्द्र कैवर्त,आई टी शिक्षक संगीता भारद्वाज, शीलू ध्रुव, संदीप सूर्यवंशी एवं छात्र /छात्राएं उपस्थित थे।अंत में कार्यक्रम की समाप्ति व आभार प्रदर्शन उत्तम सिंह मरावी व्याख्याता ने किया।

