
कोरबा/हरदीबाजार :- विकासखंड पाली के संकुल रामपुर अंतर्गत ग्राम अंडीकछार के माध्यमिक शाला भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है ।स्कूल भवन जर्जर होने के कारण छत के प्लास्टर गिरने लगा है । स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर जर्जर स्कूल भवन में पढ़ने पर मजबूर हैं क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व सभापति प्रेमचंद पटेल अपने क्षेत्र के स्कूलों में दौरा करने पहुंचे इस दौरान देखा कि माध्यमिक शाला भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जो कि पुराने भवन होने की वजह से यह नजारा सामने आया है इसके लिए विभाग से बाते की है, जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल ने बताया कि आने वाले बैठक में मुद्दा को उठाया जाएगा और जल्द ही नया स्कूल भवन बनाने के लिए स्वीकृति राशि की मांग की जाएगी फिलहाल जिला पंचायत सदस्य द्वारा बच्चों को जर्जर भवन से दूर दूसरे कमरे में बैठाने को बोला गया है ।
