छत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़ गुडेली टिमलगा में माँ नाथलदाई केरेशर उद्योग हैं जिसका मालिक बंटी अग्रवाल

सारंगढ तहसील के अन्तर्गत शामिल गुडेली टिमरलगा इत्यादि में सैकड़ों क्रसर उद्योग चूना भठ्ठा व खदान स्थापित हैं जिसमें से अधिकांश में पर्यावरण सरंक्षण के कई नियमों का पालन नहीं हो रहा है वही देखा जाए तो तिमारलगा में  स्थापित माँ नाथलदाई क्रेसर उद्योग जिसका मालिक ( बंटी अग्रवाल चंद्रपुर से है ।  तथा इनके मशीनो के चलते समय इनके आस-पास से गुजरने पर व्यक्ति धूल से सराबोर हो जाता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन क्षेत्रों की सडकों पर से अक्सर ओवर लोड डम्फरों व ट्रेक्टरों इत्यादि के आवाजाही के कारण यहाँ की सडकें हमेशा गढ्ढों व धूल से भरी हुई होती है जिनका कोई खास प्रभाव उक्त उद्योगों के संचालकों के ऊपर कुछ खास रूप से नहीं पडता है क्योंकि ये संचालक अपनी एसी गाडिय़ों में आते हैं वो भी कभी-कभार तथा आते भी हैं तो एसी व ग्लास प्रूफ कमरों में बैठते हैं ।परन्तु उक्त उद्योगों के आस-पास के रहवासियों पर इन उद्योगों से उठने वाले असहनीय डस्ट व सडकों के धूल का खासा प्रभाव पड़ रहा है

क्योंकि कुछ वर्षों पूर्व एक केन्द्रीय टीम जो कि इन उद्योगों के निरीक्षण के लिए आयी थी उसने अपनी जांच रिपोर्ट में यह कहा था कि इन उद्योगों के आस-पास के रहवासियों की औसत आयु कई वर्ष घट रही है जिसका प्रमुख कारण इन उद्योगों में पर्याप्त ऊंचाई के बाऊण्ड्री का ना होना व पर्याप्त मात्रा में वृक्षारोपण कर पौधों को जीवित ना रख पाना इत्यादि सहित अन्य कई पर्यावरण संरक्षण के नियमों का पालन नहीं होने के कारण यहाँ के नागरिकों को त्रासदी झेलना भी पड़ रहा है।