
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड से हितेश महिलाने की रिपोर्ट
सारंगढ़:- होली त्योहार को लेकर बुधवार की शाम सारंंगढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें तहसीलदार राहुल पांडे, सीएमओ संजय सिंह की उपस्थिति में टीआई विवेक पाटले के संचालन में आयोजित बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।इसमें सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराते हुए प्रशासन से त्योहार के मौके पर पानी व बिजली की निर्बाध आपूर्ति कराने की अपील किया गया । साथ ही शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। जिसमें कहा गया कि होली के मौके पर शराब विवाद व हंगामा का बड़ा कारण बनता है,इस पर प्रशासन विशेष ध्यान दें। इसके अलावा हाई स्पीड बाइकर्स पर लगाम लगाने की भी मांग की। इसे थाना प्रभारी विवेक पाटले ने गंभीरता से लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
उन्होंने बैठक के माध्यम से वैसे अभिभावकों जिन्होंने अपने बच्चों को स्पीड बाइक थमा दी है,उससे अपने बच्चों पर ध्यान देने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा कि कार्रवाई होने की स्थिति में किसी की नहीं सुनी जाएगी। इसके अलावा बैठक में प्रशासन की ओर से त्योहार के मौके पर शहर में पानी की पूरी व्यस्था करने की भी बात कही गयी। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूरज तिवारी ,विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे,पार्षद रिंकू तिवारी, शुभम बाजपेयी,मयूरेश केशरवानी, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र थवाईत,शंकर चंद्रा,नंदू मल्होत्रा,युवा नेता दुर्गेश स्वर्णकार,जीतू गुप्ता,प्रेस संपादक गोल्डी नायक ,वरिष्ठ कांग्रेसी पवन अग्रवाल ,पत्रकार दीपक थवाईत, संजय चौहान, धीरज बरेठा,शिव लाल खूंटे,पिंगध्वज कुमार,राजा खान,आदि उपस्थित थे