
सारंगढ़:- 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मनोज मंडावी एवं जिला कलेक्टर श्री भीमसिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा के हाथों वर्ष 2021- 22 में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के सभी थानों के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया,इसी कड़ी में सारंगढ़ थाना के प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर को वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ (गांजा-शराब) पर कार्रवाई के क्षेत्र में विशिष्ट सेवा/प्रतिभा के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर को मिले सम्मान के लिए सभी थाना स्टॉफ सारंगढ़ ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है सारंगढ़ थाना का बढ़ाया मान और पूरे थाने में खुशियों का माहौल व्याप्त है।