
सारंगढ़:- सारंगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्रामपंचायत पिंडरी में आज राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत पिंडरी में
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारम्भ किया गया जिसमें रस्साकसी,100 मी दौड़
खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बीडीसी व ग्राम पंचायत के सचिव , शिक्षक महिलाने,कुर्रे सर एवम अन्य शिक्षक एवम शिक्षिका मुख्य रूप से उपस्थित रहे ! बच्चों एवं बड़ो ने इस कार्यक्रम में बड़ चड कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम बहुत ही आनंददायी एवं सफलता पूर्वक रहा।
ग्राम पंचायत के समस्त युवा साथी व बच्चे , वरिष्ठ खेल कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित रहे |
विशेष सहयोगी
NSUI टीम एवं युवा साथी
क्लब के पदाधिकारी एवम सदस्यो के द्वारा कराया जा रहा जिसमें
अध्यक्ष – राजेंद्र बसंत
उपाध्यक्ष – भुनेश्वर महेश
कोशाध्यक्ष – मंजीत महेश
सचिव – रामेश्वर बसंत
संयुक्त सचिव – डालेश्वर रात्रे
सदस्य – कुलदीप बसंत