
बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे वार्ड क्रमांक 03 टेंगनापाली के मोहल्ले वासी सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
जल्द से जल्द सभी मांग पूरी हो अन्यथा मोहल्ले वासियों के साथ युवा मोर्चा करेगी उग्र आंदोलन : राजा गुप्ता
अगर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन नही होता तो उसका शुल्क क्यों देंगे : सूरज गुप्ता
सारँगढ़ : ग्राम पंचायत से नगर पालिका में जुड़े सभी गाँव के साथ साथ वार्ड क्रमांक 03 के टेंगनापनी भी पिछले कई सालों से पानी, बिजली, सफाई व्यवस्था के लिए तरस रहे वार्डवासी। नगर पालिका के कर्मचारी आज तक डोर टू डोर कलेक्शन लेने नहीँ पहुंचे लेकिन शुल्क हर महीने लिया जा रहा।
इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरी करने वार्ड वासियों के साथ युवा मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा। साथ ही अजय गोपाल, राजा गुप्ता, नयन बेहार ने वार्ड वासियों के सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरी करने सीएमओ मनीष गायकवाड़ से कहा और उन्हें बताया अगर जल्द से जल्द इन मांगों पर काम शुरू नई होता तो वार्ड वासियों के साथ युवा मोर्चा भी उग्र आंदलोन करेगी जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका की होगी । वार्ड वसियों ने भी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन पर नगर पालिका द्वारा लिए जा रहे शुल्क को आगे नहीं देने की भी बात कही गयी।
इस ज्ञापन को देने के लिए भाजपा से अजय गोपाल, राजेश जयसवाल, युवा मोर्चा से राजा गुप्ता, नयन बेहार, सूरज गुप्ता, राजेश स्वर्णकार, वार्ड क्रमांक 3 के निवासियों में जीत लाल रात्रे, योगेश कुर्रे,शत्रुघ्न रात्रे, फुलेश्वर खूंटे उपस्थित रहे।