छत्तीसगढ़सारंगढ़

नुक्कड़ सभा के दूसरे दिन भूपेश सरकार के खिलाफ राजा गुप्ता ने खोला मोर्चा

नुक्कड़ सभा के दूसरे दिन भूपेश सरकार के खिलाफ राजा गुप्ता ने खोला मोर्चा ।

सारंगढ़:- आज दिनांक 20-11-2022 को सहसपुर वार्ड क्रमांक-06 में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश सभा द्वारा निर्धारित राज्य सरकार द्वारा आम जनता पर मनमाने थोपे जा रहे बिजली बिल के विरुद्ध नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया| राजा गुप्ता ने दूसरे दिन आम लोगों के सामने लबरा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सीधे भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला । छत्तीसगढ़ का पैसा कांग्रेस के लिए एटीएम मशीन बन गया है, यँहा के गरीब का पैसा दिल्ली भेजा रहा है, गरीबों को लूटा जा रहा है, मनमानी तरीके से बिजली बिल जिनका महीना में 100 से ज्यादा का बिल नही आया उनका बिल 40 से 50000 तक आया है ये सरकार लूट मच रखी है।

नयन बेहार ने भी उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है अगर बिजली बिल में सुधार नही किया गया तो। इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा से राजा गुप्ता, नयन बेहार,सूरज गुप्ता, राजेश स्वर्णकार,रवि स्वर्णकार ………
हेतु सिदार, अर्जुन निषाद, बिहारी देवांगन, रामप्रसाद यादव, सीयाराम उराव, सीताराम यादव, शिवलाल उराव, संतोष चौहान, रघुनाथ जयशवाल,सुखरू यादव, समेलाल जायसवाल, राजू यादव, पुनीराम चौहान, घासीराम यादव, जलहल उराव, महेश निषाद, शिव निषाद एवम सभी आमजन के साथ युवा मोर्चा की टीम मोजूद रही।