छत्तीसगढ़सारंगढ़

जिला पंचायत सदस्य और सरपंच फैमिली को जान का खतरा थाने में रिपोर्ट को बाद भी कोई कार्यवाही नही आखिर क्यों…

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड से हितेश महिलाने की रिपोर्ट

सारंगढ के अन्तर्गत आने वाला ग्राम पंचायत भटागांव का मामला।20/01/2022 को ग्राम पंचायत भटागांव में पंचायत उप चुनाव हुआ है, जिसमे सरपंच पद हेतु श्रीमती पूजा लहरे प्रत्याशी थी तथा मीना लहरे सरपंच पद हेतु प्रत्याशी थी ।उक्त उप चुनाव में जिसमे पूजा लहरे सरपंच पद हेतु निर्वाचित घोषित हुई।उक्त उप चुनाव में श्रीमती मिना लहरे अनावेदक प्रेमचंद लहरे की सगी बड़ी भाभी है। उप चुनाव में मीना लहरे के हारने के पश्चात से अनावेदक प्रेमचंद लहरे, कुलदीप सिह खूंटे संदीप बनज, लोकेश वनज एवं अजय बनज,एवं श्रीमती पूजा लहरे जो सरपंच निर्वाचित हुइ है तथा मेरे पाति श्री नंदराम लहरे एवं मेरी परिवार के रंजिस रखे हुए।

और वही दिनांक06/02/22 को रामनरेश सुमन आत्मज फ़ादिल सुमन निवाशी ग्राम भटागांव के घर मे विवाह कार्यक्रम था जिसमे अनावेदक अभय बनज, लोकेशबनाज, और संदीप बनज बराति आये और वह लोगो के साथ गली गलोच करने लगे एवं मारपीट करने लगे। और उस विवाह कार्यक्रम में
सरपंच श्रीमती पूजा लहरे एवं नंदराम लहरे भी सम्मलित होने वाले थे।

किन्तु उस घटना को सुनने के पश्चात मैं सरपंच पूजा लहरे और मेरा पूरा परिवार उक्त विवाह कार्यकम में सम्मिलित नही हुआ । यदि हम और मेरा परिवार यदि उस समारोह में सम्मलित होते तो निश्चित ही मेरे परिवार के साथ मेरे या गली गलोच होता । उक्त सभी घटनाओं का शिकायत कोसीर के ही थाना में दर्ज कराया गया था पर किसी तरह का कोई कार्यवाही नही हुई।