
सारंगढ़:- सारंगढ़ मे कितना भी पैसा आए खाने वाले के लिए कम पड़ जा रहा है छात्रावास के ठेकेदार विकास कार्यों के रंग को फिका कर रहे है इन्हे बच्चो की जिंदगी की भी कोई परवाह नहीं लालच के नशे में इतने धुत्त हो गए है कि शिक्षा के लिए घर छोड़ पढ़ाई करने वाले बच्चो की जिंदगी से खेल रहे है अभी हाल ही में स्वीकृत करोड़ों की छात्रावास चढ रहा है भ्रष्टाचार की भेट, ठेकेदार के भरोसे करोड़ों का काम छोड़ दिए अधिकारी ,ताजा मामला सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम बरदुला का जहा लगभग 1 करोड़ का छात्रावास निर्माणधीन है जो अभी पूर्ण रूप से बनकर तैयार भी नहीं हुआ है और लगभग आधे से ज्यादा कमरे मे बड़ी बड़ी दरारे बनकर तैयार हो चुका है एक एक कमरे की चारो दिवाले फट चुका है इससे साफ जाहिर होता है कि मटेरियल मजबूती को लेकर ध्यान नहीं दिया गया शासन ने एक अच्छा और मजबूत छात्रावास निर्माण के लिए करोड़ की राशि स्वीकृत किये लेकिन ठेकेदार इतना भ्रष्ट निकला कि करोड़ों की काम को लाखो मे कर लाखो गटकने शुरू कर दिए इतना ही नहीं दीवाल तो फटी है उसके बाद पुट्टी में भी बचत कर रहे है सिर्फ एक कोट पुट्टी मार रंग रोहन कर रहे हैसवेंदन सील कलेक्टर की नजरो से बच रहे है भ्रष्टाचारी ठेकेदार

करोड़ों का छात्रावास निर्माण में ठेकेदार का घोटाला सामने आ रहा है जहा अभी पूर्ण रूप से बनकर तैयार नहीं हुआ है वो टूटने लगा है फिर भी अधिकारी किसी प्रकार की कोई मॉनिटरिंग नहीं कर रहे है जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंद कर बैठे है और उधर ठेकेदार ने छात्रावास की दीवार तक को नहीं छोड़ा खोखले करने में लगे हुए आखिर इतने बढ़ा भ्रष्टाचार का जिम्मेदार कौन है ठेकेदार या विभागीय अधिकारी अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारी हरकत में आते है या ठेकेदार की भ्रष्टचारी मे अपना कमीशन हिस्सा लेकर आराम फरमाते है।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड से हितेश महिलाने की रिपोर्ट से