लाईफ स्टाइल

हर सुबह 1 सेब खाने के ये 11 फायदे नहीं जानते होंगे आप

हर सुबह 1 सेब खाने के ये 11 फायदे नहीं जानते होंगे आप

छत्तीसगढ़: आपने भी कहावत सुनी होगी ‘एन एप्पल ए डे, कीपस द डॉक्टर अवे’. यानी हर दिन एक सेब खाने से आप तमाम बीमारियों से दूर रहते हैं. विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर सेब का सेवन आपको सेहतमंद बनाने के साथ ही आपकी पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है. सेब के सेवन से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. आगे हम आपको बताएंगे सेब का सेवन शरीर के लिए किस तरह लाभकारी रहता है.
*मोटापा कम करें*
मोटे व्यक्ति को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं जैसे हृदय रोग, डायबिटीज, बीपी आदि शुरू होती हैं. सेब में पाया जाने वाला फाइबर मोटापे को कम करने में सहायक होता है, जिससे व्यक्ति खतरनाक रोगों की चपेट में कम आता है. साथ ही इसमें पाए जाने वाले पौष्टिक तत्व शरीर को मजबूती देते हैं.
कब्ज में दे राहत
दांतों को स्वस्थ रखें,हड्डियों को मजबूती दें
दमा रोगियों के लिए गुणकारी,
पाचन तंत्र को मजबूत करें,
कोलेस्ट्रॉल को कम करें,
खूबसूरती बढ़ाए,
मधुमेह को नियंत्रित करें,
अल्जाइमर से बचाएं,
पथरी से बचाए ।।