
हरेली त्यौहार में राजीव युवा मितान क्लब कटेकोनी ने कराया खेल कार्यक्रम
कटेकोनी के स्कूल मैदान में राजीव युवा मितान के तत्वाधान में लोक सांस्कृतिक, एवम खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि नीलम एस कुमार निराला जी सरपंच और डेविड कुर्रे राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमे खेल – कबड्डी, गेड़ी दौड़, नारियल फेक ,जलेबी दौड़,। जिसमें गांव के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | जिसमे डेविड कुर्रे अध्यक्ष, सूरज कुर्रे उपाध्यक्ष , नील कुर्रे सचिव , रंजीत कोसले कोषाध्यक्ष , भूपेंद्र जाटवर संयुक्त सचिव , रंजीत जांगड़े , अमन जांगड़े ,भूपेंद्र कुर्रे , कमलेश यादव , संतोष कुर्रे , सूरज बंजारे , संजय खूंटे , विकास निराला , पंकज जाटवर , धनराज निराला , धर्मेंद्र खूंटे , दिनेश खूंटे आदि साथी उपस्थित रहे |राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष डेविड कुर्रे ने कहा की युवा मितान क्लब भूपेश सरकार की युवाओं को समाज सेवा व रचनात्मक कार्य की ओर प्रेरित करने का बड़ा जरिया बनेगा l भूपेश कका का आभार |