सारंगढ़ :-सारँगढ़ क्षेत्र के जाने माने उभरते हुए सिंगर राजेश चौहान जी का गाना कल सुबह आने वाला जिसमे पूरा सारँगढ़ की छवि आप सबको देखने को मिलेगा इस गाना का शूटिंग सारँगढ़ डिग्री कॉलेज और पुष्पवाटिका गड़चौक आदि जगह में हुआ है इसमें हीरोइन का रोल सपना जी ने किया है जो कि रायगढ़ की है और हीरो जाने माने सिंगर जिनका सांग है सारँगढ़ के आन बान शान राजेश चौहान जी है तो देखना न भूलें
इस सांग का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है जो कि काफी वायरल भी है गाना का बोल है हाय रे मोर कॉलेज के दीवानी
सारंगढ़ से हितेश महिलाने की रिपोर्ट❤️❤️🙏