

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड से हितेश महिलाने की रिपोर्ट
मितानिन प्रशिकछक और मितानिन द्वारा मुहल्ले में जाकर सामान्य मानसिक बीमारी के घर परिवार भ्रमड़ किये जा रहा है जो मानसिक बिमारी है उसका पहचान कर उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए ले कर जाती है और उसे दवाई खिलाते है और सामान्य मानसिक बीमारी की लक्चड़ अपने आस पास में चुप रहना गुस्सा होना चिड़चिड़ाना अपने आप से अकेले में बात करना अकेले समझना घर से बाहर जाने सोचना ऐसे लोगों को इलाज के लिए मितानिन जिला अस्पताल ले जाती है सामान्य रोगी से बात करती हुए AMT सुशिला बघेल मितानिन दिव्या कोशले ,अमरीका टंडन वार्ड नं 34 अम्बेडकर नगर।
