
पत्थलगांव ।क्रिसमस के शुभ अवसर पर हाकी एवं कर्मा प्रतियोगिता 2021 का आयोजन ग्राम मुडाबहला कर्रजोर तहसील पत्थलगांव में किया गया जिसमें दिनांक 6.12 .2021 से 12.12. 2021 तक सात दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता एवं अंतिम दिन 12.12 .2021 को कर्मा प्रतियोगिता रखा गया था
जिसमें उद्घाटन सरपंच मुडाबहला की उपस्थिति में किया गया एवं समापन में विशिष्ट अतिथि कैप्टन विजय कुजुर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष सुकरीत सिंह, ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष माधव शर्मा जनपद उपाध्यक्ष नाजिर साय ,क्षेत्र के बीडीसी जयप्रकाश तिर्की ,सोनसाय खलखो, सुमित शर्मा रामचरण अग्रवाल, मनोज अग्रवाल ,राजू गुप्ता एवं कई क्षेत्र के बीडीसी की उपस्थिति में किया गया।कार्यक्रम को माधव शर्मा ने संबोथित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोगो से मेरे पिता स्व.सत्तू महाराज जीके आत्मीय संबंध रहे है जैसे वो यहां के एक एक लोगो को अपने परिवार की तरह मानते थे एवं आप लोगो की सेवा में हमेशा ततपर रहते थे उसी प्रकार मैं भी उन्हीं के पदचिन्हों पे चलते हुए आप लोगोकी सेवा करते रहूंगा मैं रात 12 बजे भी आप लोगो की सेवा के लिए हमेशा खड़ा रहुगा। हाकी में प्रथम चूल्हा पानी की टीम विजेता रही।उन्हें नगद पुरुस्कार 25000/ जनपद अध्यक्ष के हाथों प्रदान किया गया। करमा में भी प्रथम,द्वितीय,एवं तृतीय पुरुस्कार मुख्य अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया।स्वागत से अभिभूत होकर पहुचे हुए अतिथियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करने वालो को 1500/रु का इनाम दिया गया।