
सारंगढ़:- जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत लेंध्रा में आज दिनांक 18/12/2021 में आदर्श ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंद का एनएसएस का 7 दिवसीय कैंप गोद ग्राम लेंध्रा छोटे मे संपन्न हुआ जिनके मुख्य अतिथि सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल सर कोसीर थाना प्रभारी जय मंगल पटेल सर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें ग्राम पंचायत लेंध्रा के सरपंच शशि संतोष टंडन माध्यमिक शाला लेन्धरा के प्रधान पाठक चौहान सर संकुल प्रभारी बेरकर सर सामाजिक कार्यकर्ता शंभू पटेल जी एवं आदर्श ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के डायरेक्टर के साहू यूके साहू कार्यक्रम अधिकारी गोपाल साहू तरणी सेना दीप चंद्रशेखर साहू पूरन साहू अमृत लाल साहू सुशीला सोनवानी रीमा
कार्यक्रम में एसडीओपी पटेल सर जी के द्वारा बच्चों को उनके भविष्य के बारे में बताया गया पढ़ाई के बारे में बताया गया कि बच्चे पढ़ाई में किस प्रकार रुचि लेंगे विभिन्न अन्य क्रियाकलापों के बारे में बताया गया अपने जीवन से जुड़े संघर्षों के बारे में भी उन्होंने बच्चों को भलीभांति अवगत कराया कोसिर थाना प्रभारी पटेल सर द्वारा विभिन्न प्रकार के अपराध केस के बारे में बताया गया बच्चों को सावधान रहने के लिए कहा गया इस प्रकार आदर्श ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का एनएसएस कैंप का प्रथम दिवस संपन्न हुआ
सारंगढ़ से हितेश महिलाने की रिपोर्ट