बिलाईगढ़

आज भीम रेजिमेंट की टीम पहुँचा नगर पंचायत भटगाव

बिलाईगढ़-⭕आज नगर पंचायत भटगाव में भीम रेजिमेंट एव सामाजिक साथियों ने 18 दिसंबर गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती के उपलक्ष में किया चर्चा साथ ही भीम रेजिमेंट की टीम ने भटगॕाव थाना प्रभारी से मुलाकात कर अवैध मुहुआ शराब बिक्री को रोक लगाने हेतु किया अवगत उपस्थित पदाधिकारी 👇 जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ प्रभारी अजय चेलक,मनीष चेलक, जिला अध्यक्ष शुभम महिलांगे, जिला उपाध्यक्ष सुमित बरभव, जिला मंत्री कार्यकारिणी जिला प्रभारी नरेंद्र कुर्रे,कार्यकारिणी अध्यक्ष शिव भास्कर, भीम रेजिमेंट स्टूडेंट यूनियन अध्यक्ष वीरेंद्र कमाल, समस्त कार्यकर्ता गण भीम रेजिमेंट बिलाईगढ़ सारंगढ़ एव ग्राम सरसीव के कुछ साथीगण उपस्थित थे ।