जांजगीर चांपा

लावण्या को न्याय दिलाने के लिए अभाविप ने किया आंदोलन तमिलनाडु सरकार का पुतला….

जांजगीर चाम्पा:- पिछले दिनों जिस प्रकार तमिलनाडु में लावण्या नामक एक 17 वर्षीय छात्रा को धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित किया गया था जिस प्रताड़ना की वजह से उसने आत्महत्या की थी और उसके दोषियों को वहां की सरकार ने कोई कार्यवाही ना करते हुए अपना समर्थन प्रदान किया था जिसके खिलाफ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जब तमिल नाडु सीएम आवास का घेराव किया तब वहां राष्ट्रीय महामंत्री सहित अन्य कार्यकर्ताओं को न्यायिक कारावास में भेज दिया गया जिससे आक्रोशित होकर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूरे भारत भर के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग माध्यमों से इसका विरोध जताया था इसी के तहत आज जांजगीर जिले के कार्यकर्ताओं ने जांजगीर नगर में तमिलनाडु सरकार का शव यात्रा निकाल वह पुतला दहन कर तमिलनाडु सरकार का विरोध जताया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग संयोजक रामेश्वर कश्यप, प्रदेश कार्यकारिणी हेमंत पैगवार,जिला संयोजक मनोबल जाहिर, आर्या तिवारी,अनिता सारथी, दीप्ति यादव,अंजुलता साहू, आकाश यादव, अमित अनंत,नगर मंत्री हरिशंकर यादव, दिव्यांश चंदेल, संजीत मिश्रा , आयुष,रूपेश सोनी, गोपाल केशरवानी,आशु, आकाश, प्रदीप, नरेंद्र, सहित जिले के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए।