छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

फगुरम से देवरघट्टा मुख्य मार्ग में धूल के गुब्बारे से हुआ लोगों का जीना बेहाल…

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड से हितेश महिलाने की रिपोर्ट

डभरा:- फगुरम से देवरघटा मुख्य मार्ग में धूल के गुब्बारे से लोगों का जीना बेहाल है,आप को बता दे की खरसिया से डभरा मुख्य मार्ग का रास्ता इतना बदहाल है की आने जाने वाले लोगों को रास्ते पर चलने में काफी सारे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,रास्ते पर चलना यानी कई बीमारियों को न्योता देना, धूलधक्कड़ से अनेकों प्रकार की बीमारियों का सामना  करना ,अभी खरसिया से डभरा मुख्य मार्ग में शासन द्वारा नव निर्माण सड़क का कार्य चल रहा है, जिसमें सुबह-शाम पानी का छिड़काव किया जाना है परंतु आर के एम , डी बी पावर प्लांट के सैकड़ो गाडियां रात दिन फगुरम से देरघट्टा  आवागमन होता रहता है और शासन प्रशासन की नव निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हेतु डीबी पावर प्लांट,एवम् आर के एम ,से बड़े बड़े गाडियां दिन रात इसी रास्ते से गुजरते है ,जिसके कारण रास्ते पर चल रहे लोग ही नहीं आसपास के मुख्य मार्ग में लगे गांव वालों को भी धूल धक्कड़ का काफी सारे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और किसी भी प्रकार के पानी का सड़क में छिड़काव नहीं किया जा रहा है,

आस पास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला और मुख्य मार्ग छेत्र के  सरपंचों एवम् पंच एवं ग्राम वासियों द्वारा बोला गया की यदि जल्द से जल्द रोड की नव निर्मित कार्य में पानी का छिड़काव किया जाए जिसमे आने जाने वाले लोगो को राहत मिले नही तो उग्र आंदोलन हेतु चक्का जाम किया जाएगा। जिसमें हमारे मीडिया टीम द्वारा जानकारी मुहैया कराया गया इस संबंध में कोई भी उच्च अधिकारियों को किसी भी प्रकार के कोई लिखित ज्ञापन नहीं दिया गया है मीडिया के द्वारा खबर प्रकाशन कर के सूचित किया गया है वहीं बोडासागर पंचायत के सरपंच अल्का छोटू डनसेना द्वारा बोला गया की जल्द से जल्द कम से कम पानी के छिड़काव  किया जाना चाहिए जिसमें आने जाने वाले लोगों एवं आसपास के ग्रामीणों को धूल से राहत मिल सके। नही तो दो दिनों के अंदर में उग्र आंदोलन हेतु भारी आक्रोश में चेतावनी दिया गया।