
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड से हितेश महिलाने की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा हिंदी माध्यम के छात्र-छात्राओं के द्वारा पालकगण,आम नागरिक के सर्वोच्च सहयोग से अपने पुराने धरोहर एक मात्र विद्यालय के अस्तित्व को बचाने के लिए विद्यालय और शिक्षकों को स्थानान्तरण न करके यथावत रखने के लिए थाना चौक डभरा में अपने मांगो को लेकर सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हुए । और चक्काजाम किया । जिसमें तहसीलदार, थाना प्रभारी ,Sdm को ज्ञापन सौफा गया। लिखित रूप में विद्यालय और समस्त शिक्षक स्टॉफ कर्मचारियों को यथावत रखने के लिए मांग किया गया।

नगर पंचायत डभरा में एक मात्र हिंदी माध्यम के हायर सेकंडरी विद्यालय है जिसमें गरीब मजदूर वर्ग के बच्चें पढ़ते है। अगर विद्यालय को बंद कर दिए जाते है तो सभी बच्चे कहा जाएंगे । कुछ ही दिनों में 10वी एवं 12वी की मुख्य परीक्षा है शासन प्रशासन के द्वारा शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया है । ऐसे में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। विद्यालय और शिक्षकों को यथावत रखा जाए। जिसमें एसडीएम मैडम द्वारा मौखिक रूप में वादा कर आश्वासन दिया गया की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा हिंदी माध्यम स्कूल एवं शिक्षक एवं कर्मचारी गण यथावत रहेंगे।