
रायपुर:-3 जनवरी 2022। प्रदेश में आज कोरोना के 698 मरीज मिले है। साथ ही अब एक्टिव केस की संख्या 1942 पहुंच गई है, वहीं रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर में फिर से सबसे ज्यादा मरीज मिले है। देखें

सोमवार को कोरबा जिले में मिले 38 कोरोना संक्रमित
कोरबा जिले में सोमवार को कोरोना के 38 नए संक्रमित मिले हैं। कुल 38 संक्रमितों में 24 पुरुष व 14 महिला शामिल हैं। कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से 3, कटघोरा शहरी क्षेत्र से 10, कोरबा ग्रामीण क्षेत्र से 2, शहरी क्षेत्र से 20 एवं पाली ब्लॉक में कुल 3 संक्रमित मिले हैं। सोमवार को कटघोरा ब्लॉक के कृष्णा विहार एनटीपीसी, गेवरा बस्ती ग्रामीण बैंक के पास, आदर्श नगर कुसमुण्डा कालोनी, सुमित्रा निकेतन एनटीपीसी प्लांट रोड, ज्योति नगर दीपका, दीपका कालोनी, बांकीमोंगरा वार्ड-66, गंगा भवन एनटीपीसी, यमुना विहार, बांकीमोंगरा, गोपालपुर पुनर्वास, जमनीपाली बस्ती से संक्रमित मिले हैं। कोरबा ब्लॉक अंतर्गत बालको सेक्टर-1, 2, 3, 4, 5 बालको, रजगामार कालोनी, एसबीएस कालोनी एसईसीएल, भदरापारा बालको, मानिकपुर, वार्ड-11 महावीर नगर, इंदिरा कामर्शियल काम्पलेक्स टीपी नगर, शिवाजी नगर, आईटीआई रामपुर बस्ती, पॉलिटेक्निक कॉलेज रुमगरा के पास, ग्राम खोड्डल, पाली ब्लॉक के हरदीबाजार व पहाड़जमड़ी से संक्रमित दर्ज किए गए हैं।