छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़।

सरिया मे पाकिस्तानी झंडा फहराने वाले के खिलाफ देशद्रोह की धारा लगनी चाहिए : भाजयुमो सारंगढ़

सरिया मे पाकिस्तानी झंडा फहराने वाले के खिलाफ देशद्रोह की धारा लगनी चाहिए : भाजयुमो सारंगढ़

सरिया मे पाकिस्तानी झंडा फहराने वाले के खिलाफ देशद्रोह की धारा लगनी चाहिए : भाजयुमो सारंगढ़

छत्तीसगढ़ के सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के सरिया नगर पंचायत में घटी घटना निंदनीय।

भारतीय जनता युवा मोर्चा सारंगढ़ द्वारा आज दिनांक 31-10-2022 को पुलिस अधीक्षक जिला सारँगढ़ बिलाईगढ़ को सरिया में पाकिस्तानी झंडा फहराने वाले मुस्ताक अहमद पर देशद्रोह की धारा लगाने बाबत ज्ञापन सौंपा गया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा जी द्वारा युवा मोर्चा को बताया गया कि इस मामले की जांच चल रही है आरोपी के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा किया जा रहा है उसके बाद ही कुछ कठोर कार्यवाही की जाएगी। अभी आरोपी जेल में बंद है और आरोपी का बैंक व कॉल डिटेल की पूरी जानकारी ली जा रही साथ ही आरोपी ने ऐसा किस मानसिकता के साथ किया है यह भी जांच की जा रही है।।


रायगढ़ युवामोर्चा जिलाउपाध्यक्ष राजा गुप्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस पर कड़ी कार्यवाही करने आवेदन दिया गया है। साथ मे युवा मोर्चा से सारँगढ़ महामंत्री सूरज गुप्ता, दिलीप साहू, लाभांश गोस्वामी, अक्षत स्वर्णकार, आशु गोश्वामी आदि उपस्थित रहे।।