
कोरबा/हरदी बाजार:- शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार में शुक्रवार को एम. ए चतुर्थ सेमेस्टर हिन्दी के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एम. ए द्वितीय सेमेस्टर के छात्राओं ने अपने सीनियर्स को फेयरवेल पार्टी दी। माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का पुष्पगुच्छ से सम्मान करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। द्वितीय सेमेस्टर के छात्राओं ने अपने सीनियर्स को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष हिन्दी डॉ. आई. के. कौशिक, विभागाध्यक्ष अंग्रेजी श्री अखिलेश पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक श्री शिव कुमार दुबे, सहायक प्राध्यापक हरनारायण कश्यप उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा छात्रों को सदैव कड़ी मेहनत करने और लक्ष्य हासिल करने के प्रति तत्पर रहने को कहा। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष हिन्दी डॉ. आई. के. कौशिक ने छात्र-छात्राओं को शुभाशीष देकर परिश्रम का मार्ग कभी न त्यागने की सलाह दी। सभी प्राध्यापको नें सभी के उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामना की।