
कोरबा:-* शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा छठवीं के लिए परीक्षा केंद्र बना जिसमें अनुक्रमांक 3568 545 से 3568 664 तक के कुल 120 छात्र-छात्राएं इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे । इन सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यालय में प्रवेश के लिए निर्धारित दिनांक 30 अप्रैल 2022 दिन शनिवार को समय 10.30 प्रातः काल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में उपस्थित होंगे। सभी छात्र छात्राएं जवाहर नवोदय विद्यालय के वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसे अपने प्रधान पाठक से हस्ताक्षर करा कर लाएं प्रवेश पत्र का एक प्रति परीक्षा केंद्र में जमा की जाएगी। प्रवेश पत्र ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट में अपना पंजीकरण नंबर डालें तथा पासवर्ड में जन्मतिथि डालकर प्रवेश पत्र को डाउनलोड करें। साथ ही कोई एक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड साथ में लाएंगे । परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र छात्रा या पर्यवेक्षक को मोबाइल या अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री का उपयोग वर्जित है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा, कोरबा हरदी बाजार उतरदा सिरली बोइदा सीपत बस मार्ग के मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित है। किसी भी विद्यार्थियों को विद्यालय ढूंढने में परेशानी हो तो मोबाइल नंबर 9752537899 पर संपर्क करें। यदि किसी परीक्षार्थियों को कोई तकनीकी समस्या हो तो जवाहर नवोदय विद्यालय के हेल्पलाइन नंबर 81072 31886, 98274 09245, 91315 53205 में 9:00 बजे प्रातः काल से 1:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
प्राचार्य जी.पी.लहरे
मोबाइल नंबर +91 97556 81979