छत्तीसगढ़

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में खुला कोरबा जिला स्कूल शिक्षा विभाग का पहला विज्ञान केंद्र

कोरबा:- स्कूल शिक्षा विभाग जिला कोरबा के पहले विज्ञान केंद्र उतरदा में लगभग सौ अत्याधुनिक विज्ञान के मॉडलों से छात्र-छात्राएं विज्ञान की अवधारणाओं को समझ रहे हैं।

राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता राकेश टंडन के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में विज्ञान केंद्र प्रारंभ।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरता विकासखंड पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में राकेश टंडन व्याख्याता के प्रयास से एनटीपीसी सीपत द्वारा सामुदायिक सहभागिता के तहत विद्यालय में लगभग 100 अत्याधुनिक विज्ञान के प्रतिदर्ष स्थापित किए हैं। जो छात्र छात्राओं को शिक्षण अध्ययन अध्यापन में विज्ञान के विभिन्न अवधारणाओं को समझने में सहयोग प्रदान कर रहा है। *व्याख्याता राकेश टंडन ने कहा कि एनटीपीसी सीपत द्वारा सामुदायिक सहभागिता के तहत प्रदान की गई विज्ञान के अत्याधुनिक मॉडल छात्र-छात्राओं के अंदर वैज्ञानिक रुचि तथा वैज्ञानिक सोच को प्रबल बनाने में सहायता प्रदान कर रही है तथा विभिन्न प्रकार के मॉडल किस तरह से बनाया जा सकता है उसको छात्र-छात्राएं सीख रहे हैं तथा अध्ययन अध्यापन में भी उनको सहायता मिल रही है।


एनटीपीसी द्वारा विद्यालय के समस्त विज्ञान के शिक्षकों को इन मॉडलों के संचालन एवं उपयोग के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया इसके अलावा विज्ञान केंद्र में गणित प्रयोगशाला, अत्याधुनिक आईटी लैब, हेल्थ केयर लैब, आईसीटी लैब, रसायन शास्त्र लैब, भौतिकी लैब एवं जीव विज्ञान लैब की स्थापना की गई है तथा इसकी और विस्तार की जाएगी।
विज्ञान केंद्र में छात्र-छात्राएं जल परीक्षण, मिट्टी परीक्षण, नर्सिंग एवं प्राथमिक उपचार, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर की प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत तथा स्थानीय स्तर पर मिलने वाली औषधि पौधों की खोज तथा अंधश्रद्धा उन्मूलन कार्यक्रम से छात्र-छात्राएं अपने अंदर वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने में सक्षम हो सकेंगे। विद्यालय भवन में और अतिरिक्त कमरे होने के उपरांत  अटल टिंकरिंग लैब एवं स्किल डेवलपमेंट की कक्षाएं भी प्रारंभ होंगे।


संस्था के प्राचार्य पी पी अंचल ने कहा की विज्ञान केंद्र की स्थापना से निश्चित ही हमारे विद्यालय की कोरबा जिला सहित राज्य में अलग पहचान बनेगी तथा छात्र-छात्राएं विज्ञान संबंधी अवधारणाओं को आसानी से सीख सकेंगे।
उतरदा स्कूल में विज्ञान केंद्र बनने पर  जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज एवं एडीपीओ के जी भारद्वाज ने विद्यालय प्रबंधन एवं विज्ञान केंद्र प्रभारी व्याख्याता राकेश टंडन को हार्दिक बधाई दी। विज्ञान केंद्र के  संचालक समिति में नीलिमा सोनी भौतिकी विभाग, ममता मांडले जीव विज्ञान विभाग, राकेश टंडन रसायन शास्त्र एवं स्टेम लैब विभाग, नरेंद्र पाटले गणित विभाग, राजेंद्र कैवर्ट आईटी विभाग, अमनदीप पाटले आईसीटी विभाग, वंदना डहरिया हेल्थ केयर डिपार्टमेंट, अमनदीप पाटले आईसीटी विभाग, घनश्याम प्रसाद भास्कर भूगोल प्रयोगशाला विभाग का संचालन कर रहे हैं। एसएमडीसी के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला, ग्राम सरपंच ओंकार नेटी, उपसरपंच इंद्रसेन यादव,  जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद पटेल ने विद्यालय के इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को को हार्दिक बधाई देते हुए विद्यालय के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

व्याख्याता राकेश टंडन के प्रयास से हमारे जिला कोरबा के समस्त बच्चों को विज्ञान के अवधारणाओं को समझने में काफी लाभ मिलेगा । जिला कोरबा का पहला विज्ञान केंद्र आपके विद्यालय में स्थापित करवाने के लिए आपने सतत रूप से प्रयास किया है, इसका मैं चश्मदीद गवाह हूं ।आपको इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं आपके इस लोक कल्याणकारी सोच को मेरा सलाम – गौरव शर्मा प्राचार्य प्रायस कोरबा।