
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड से हितेश महिलाने की रिपोर्ट
परिजन ने पुलिस को दी सूचना,पुलिस ने बच्चे की खोजबीन शुरू कीसक्ति। मालखरौदा थाना क्षेत्र के बड़े सीपत गांव में आज दोपहर 2 बजे घर के सामने से ढाई साल का बच्चा अचानक लापता हो गया है. सूचना के बाद पुलिस ने बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी है।

बड़े सीपत गांव निवासी अक्षय साहू ने बताया कि उनका ढाई साल का बेटा आयुष, खेलने के लिए घर से बाहर निकला था. यहां से बच्चा अचानक लापता हो गया. कुछ देर बाद परिजन ने बच्चे को ढूंढा तो बच्चा नहीं मिला. परिजन और ग्रामीणों ने आसपास और रिश्तेदारों में पता किया, लेकिन मासूम आयुष का पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को दी गई है।इधर, मालखरौदा थाना प्रभारी विनोद मंडावी ने बताया कि दोपहर में बच्चे के लापता होने की सूचना मिली है, जिसके बाद बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी गई है, फिलहाल, 8 घण्टे बाद भी मासूम आयुष का कुछ पता नहीं चला है, जिसके बाद परिजन परेशान हैं। परिजनों ने बताया है कि जैसे ही बच्चे का पता किसी को चले जो इस नम्बर में संपर्क करे, 9131964833, 9407637430, 9399403417 पता बताने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा।
