
कुसमी:- ईद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. दुनियाभर में ईद को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार ईद का त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है. पहली ईद को मीठी ईद या फिर ईद-उल-फितर कहा जाता है जो कि रमजान के आखिरी रोजे के बाद मनाई जाती है और दूसरी ईद को ईद-उल-जुहा यानी बकरीद कहा जाता है. रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए काफी पवित्र महीना होता है. वहीं आज दुनियाभर में मीठी ईद यानी ईद-उल-फितर मनाई जा रही है. ऐसे में मीठी ईद के मौके पर अपने करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों एवं प्यारो बच्चो को ईद मुबारक कहते हुए मस्जिद/मदरसा अमीरिया अंजुमन कमेटी कुसमी के नायब सदर सलाउद्दीन
ने बधाई दी

एक पल शायरी अंदाज में
ज़िंदगी के हर पल की खुशियों कम न हों आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो ईद मुबारक आप सभी को हो ।