
कोरबा/पाली:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा संचालित “वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों” व “लोक अदालत” का प्रचार प्रसार के लिए नगर पंचायत कार्यालय पाली में पहुंच कर शिविर आयोजित कर आज “विश्व मलेरिया दिवस” के अवसर पर आगामी नेशनल लोक अदालत 14/05/2022 के बारे में जानकारी प्रदान किया गया है व समाज कल्याण संचालनालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिकों के लिए जारी हेल्प लाइन नंबर 14567 का प्रचार प्रसार किया गया है, साथ ही साथ डायल 15100 के बारे जानकारी प्रदान किया गया है यह शिविर नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चन्द्र मुख्य कार्य पालन अधिकार पाली श्री पुरणेंदु तिवारी सहित कार्यलय सहायक रितेश जयसवाल, रितेश शुक्ला, राम नाथ यादव,डिकसेना जी महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे, तालुका विधिक सेवा समिति व्यवहार न्यायालय पाली से न्यायिक मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष सु श्री श्वेता मिश्रा जी के मार्गदर्शन में पीएलबी घनश्याम (गुड्डा) श्रीवास।