
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड से हितेश महिलाने की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा जिले के मालखरौदा थाना के ग्राम पंचायत बड़े सीपत में लापता बच्चे मासूम आयुष का ग्राम बड़े सीपत के नहर किनारे लगे खेत के पास कुंए में शव मिलने से गांव में सनसनी का माहौल है,मौके पर पुलिस टीम पहुंची, जांच में जुटीघर के बाहर खेलने निकला ढाई साल का बच्चा अचानक हो गया था लापता बीते मंगलवार दिनांक 08/03/2022 को परिजनों ने दी थी पुलिस को सूचना लापता बच्चे का नाम आयुष साहू पिता अक्षय साहू मालखरौदा थाना के बड़े सीपत गांव का मामला।
