छत्तीसगढ़

बोईदा क्षेत्र में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर द्वारा 31 लाख रुपये का किया गया भूमिपूजन….

कोरबा/हरदीबाजार:- ग्राम पंचायत बोईदा,मुरली व कासियाडीह में  उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त व कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा 31.20 लाख की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया भूमिपूजन । बोईदा उपस्वास्थ केन्द्र में आहता निर्माण 3 लाख, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा में छात्र छात्राओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सायकिल स्टैंड 3 लाख,मुरली सुरताल तालाब में पचरी निर्माण 2.60 लाख, गांधी सागर तालाब मुरली 2.60, सांस्कृतिक मंच पटेल समाज 3 लाख,किचन शेड प्राथामिक शाला मुरली 1.50 लाख,मंच मुसरीहा 2.50 लाख,सीसी रोड कासियाडीह 5 लाख,सीसी रोड गाड़ाघाट झांझ 8 लाख कुल 31.20 लाख निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया ।

इस भूमिपूजन अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार अध्यक्ष पुष्पेन्द्र शुक्ला,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री कौशल श्रीवास, मुकेश बर्मन,बोईदा सरपंच हेमलता मनोज जगत,मुरली सरपंच राजमति दशरथ सिंह कंवर,कासियाडीह सरपंच चन्द्रिका प्रसाद उइके, रामनारायण पटेल, बलराम कश्यप,चित्रपाल श्रीवास, राजकुमार मरावी,गिलाम पटेल, द्वारिका यादव, मनीराम पटेल, हनुमान दास मानिकपुरी, दुर्गेश मरावी,निर्मल पटेल,शेखर पटेल,चंन्द्रभान,सिसटर अनिता यादव,प्रेमलता मानिकपुरी,बसंती कंवर, मंदाकिनी पटेल,जयलाल पटेल, रामशरण कंवर, गोवर्धन पटेल, राधेश्याम चौहान, रामायण खुसरो, शिवनारायण श्रीवास,पीएसओ नेटी,कृपाल यादव,सत्यसिंह कंवर,नीरसिंह, शिवसिंह, मंगतराम,गैतराम, रामसिंह राज, उदयसिंह,फिरन कंवर,बनाऊ धनवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।