छत्तीसगढ़

बालिका दिवस के अवसर पर शा. उ.मा.विद्यालय आमगांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

कोरबा:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के सचिव श्रीमती शीतल निकुंज जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 24/01/23 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शा. उ.मा.विधालय आमगांव में पहुंचकर बालिकाओं से संबंधित कानून की जानकारी, गुड टच बेड टच विषय पर जानकारी सहित टोल फ्री नंबर 15100 व 1098 की जानकारी दिया गया है, विधालय परिवार की ओर से प्रभारी प्राचार्य डारिया सर व शिक्षिकाए व शिक्षिक उपस्थित रहे, व्यवहार न्यायालय प्रबंध कार्यालय कटघोरा की ओर से पीएलबी रामशरण राठौर व व्यवहार न्यायालय तालुका विधिक सेवा समिति पाली की ओर से पी एल वी घनश्याम श्रीवास उपस्थित रहे।