

सूरजपुर:- सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही में 24 मार्च 2022 को 12 वीं की छात्रा इम्प्रेसि दास के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने पश्यचात गला घोंट कर की गई निर्मम हत्या की घटना को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सरगुजा जिला प्रभारी मो० इसराईल ने जरही घटना को अत्यंत ही निंदनीय व दर्दनाक बताते हुए मांग कि है,,की ऐसे दरिंदा आरोपी के विरुद्ध शक्त से शक्त कार्यवाही कर उसे मौत की सजा मिलनी चाहिए। इंसानियत की हद पार करने वाले हत्यारा बाबा खान का संबंध अब किसी पार्टी व जाति धर्म से नहीं जुड़ सकता, बल्कि वह अब सिर्फ और सिर्फ एक दरिंदा अपराधी के श्रेणी में कहलायेगा,,
ऐसे शख्स को वाकई में खुले स्थान पर फांसी ही दे देनी चाहिए,,ताकि भविष्य में ऐसे गन्दी मानसिकता रखने वालों की रूह कांप उठे, और मसहूस हो कि बुरे कामों का अंजाम का परिणाम क्या होता है। वहीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सरगुजा जिला प्रभारी मो० इसराईल ने कहा है, की नगर पंचायत जरही की लाडली 12 वीं की छात्रा मृतका इम्प्रेसि दास की हुई निर्मम हत्या को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले आगामी दिवस जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सरगुजा संभाग के कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर मृतयु दण्ड की मांग रखेंगे।