
कोरबा:- ज्ञात हो कि आगामी नेशनल लोक अदालत 14/05/2022 को निर्देशित हुआ है,जिसको ध्यान रखते हुए तालुका विधिक सेवा समिति व्यवहार न्यायालय पाली की ओर से सभी ग्राम पंचायतों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
आज दिनांक 28/04/2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा संचालित लोक अदालत का प्रचार प्रसार करते हुए ग्राम पंचायत चोढहा के आश्रित ग्राम छिंदपानी में पहुंचकर गांव में उपस्थित बच्चों को आगामी लोक अदालत, घरेलू हिंसा, डायल 15100 तथा शिक्षा के अधिकार संबंधी कानुन की संक्षिप्त जानकारी दिया गया है, तालुका विधिक सेवा समिति व्यवहार न्यायालय पाली की ओर से न्यायिक मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष सु श्री श्वेता मिश्रा जी के मार्गदर्शन में पीएलबी घनश्याम (गुड्डा) श्रीवास।