छत्तीसगढ़

कलाकार एवं साहित्यकार को कलापरम्परा कलारत्न एवं साहित्यरत्न से किया गया सम्मानित

भिलाई:- छत्तीसगढ़ की लोककला,साहित्य एवं संस्कृति के लिए समर्पित संस्था “कलापरम्परा” द्वारा प्रति सप्ताह ऑनलाइन कवि सम्मेलन किया जाता है, कार्यक्रम की 50 वीं कड़ी को स्वर्णजयंती के रूप में मनाया गया, इस अवसर पर प्रदेश के 50 कलाकारों एवं साहित्यकारों को “कलापरम्परा कलारत्न एवं साहित्यरत्न” से सम्मानित किया गया।

कलापरम्परा-कलाबिरादरी संस्थान के बैनर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि विश्वप्रसिद्ध पंडवानी गायिका डॉ.तीजन बाई थी। अध्यक्षता संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.डी पी देशमुख थे, अतिविशिष्ट अतिथि, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक, पद्मश्री डॉ.आर एस बारले, विशिष्ट अतिथि भाषाविद डॉ.सत्यभामा आडिल, डॉ.चितरंजन कर, डॉ.देवधर महन्त एवं राजभाषा आयोग सचिव डॉ.अनिल भतपहरी थे।

इस अवसर पर डॉ.तीजन बाई ने सम्मानित कलाकारों एवं साहित्यकारों को शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वचन में कहा कि कला किसी भी रूप में एक से दूसरी जगह जाती है, तो अपार प्रसन्नता एवं खुशी मिलती है। अध्यक्षीय उदबोधन में डॉ.डी पी देशमुख ने पद्मविभूषण डॉ.तीजन बाई को भारत रत्न दिए जाने की अपेक्षा जाहिर की,जिसका ऑनलाइन उपस्थिति दे रहे रचनाकारों-कलाकारों ने ध्वनिमत से सराहना की।


संस्थान के प्रदेश महासचिव एवम कार्यक्रम संयोजक गयाप्रसाद साहू ‘रतनपुरिहा’ ने आयोजन को कोरोना काल में भी निरंतर जारी रखने की बात कही,उन्होंने इस दौर में दिवंगत हुए कलाकारों एवं रचनाकारों को श्रंद्धाजली अर्पित की।

कलारत्न से सम्मानित श्रीमति शैलजा ठाकुर जी

आयोजन में कलापरम्परा कलारत्न सम्मान डॉ.शैलजा ठाकुर हरदीबाजार, ज्योति पटेल, डॉ. योगेंद्र चौबे खैरागढ़, निर्मला ठाकुर दुर्ग, राजू शर्मा, चंद्रशेखर चकोर रायपुर, चेतन देवांगन पाटन, डॉ.मन्तराम यादव बिलासपुर, सतीश यदु बेमेतरा, रेखा देवार बिलासपुर, डॉ.उग्रसेन कन्नौजे बिल्हा, भागवत सिन्हा कांकेतरा राजनांदगांव, प्रभंजय चतुर्वेदी, दुष्यंत हरमुख, के के पाटिल, अमृता बारले, डॉ.सरिता साहू भिलाई, खेम वैष्णव कोंडागांव, दयालु राम यादव, सीता बाई सलाम बस्तर, खेमबाई निषाद गरियाबंद, भोजराम पटेल, किरण कुशवाहा रायगढ़, धरमसिंह मरावी, लल्लूराज पाण्डेय सूरजपुर को दिया गया।

कलापरम्परा साहित्यरत्न सम्मान शशांक श्रीधर शेन्डे आकाशवाणी जगदलपुर, घनश्याम सिंह नाग कोंडागांव, रंजीत सारथी सरगुजा, जमुना प्रसाद चौहान रायगढ़, डॉ.पीसी लाल यादव गंडई, मीर अली मीर सारागांव, डॉ.बलदाऊ राम साहू दुर्ग, श्याम वर्मा आकाशवाणी रायपुर, महेंद्र साहू, डॉ.सुप्रिया भारतीयन आकाशवाणी बिलासपुर, चेतन भारती रायपुर, डॉ.चंद्रशेखर सिंह, डॉ.डी एस मिश्रा मुंगेली, पद्मलोचन शर्मा, ओमप्रकाश साहू’अंकुर’ राजनांदगांव, डॉ.राघवेंद्र दुबे, बुधराम यादव बिलासपुर, बंधु राजेश्वर राव खरे महासमुन्द, डॉ.माणिक लाल विश्वकर्मा कोरबा, भोला प्रसाद मिश्रा ‘अनाम’ कोरिया, विजय सिंह दमाली अम्बिकापुर, अरुण कुमार भगत जशपुर, ड्डमन लाल ध्रुव धमतरी, रामनाथ साहू जांजगीर, गणपत साहू असम को प्रदान किया गया। इसके साथ ही अतिथियों को कलापरम्परा विभूति सम्मान एवं संगठन के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों को कर्मवीर सम्मान दिया गया, जिसमें से बस्तर अंचल में महत्वपूर्ण साहित्यिक एवं कला संबंधित उपलब्धियों के लिए अंचल के साहित्यकार भरत गंगादित्य को भी कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रादेशिक कोषाध्यक्ष दिनेश पाण्डेय एवं गयाप्रसाद साहू ने व आभार प्रदर्शन प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.दीनदयाल साहू ने किया। आयोजन को सफल बनाने में तकनीकि प्रभारी आशा आजाद ‘कृति, संभाग प्रमुख डॉ.सुधीर पाठक, अरमान अश्क, सुकदेव कश्यप, मनोज श्रीवास्तव, संतोष सोनकर’मंडल’, भरत गंगादित्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर प्रदेश सहित असम, महाराष्ट्र, बंगलुरू आदि प्रान्त के कलाकार/ साहित्यकार बड़ी संख्या में ऑनलाइन जुड़े थे।