कोरबा

15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को किया गया टीकाकरण….

कोरबा/हरदीबाजार:- शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदीबाजार में कोविड -19 के तहत 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर शिक्षण समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधायक कटघोरा बोधराम कंवर जी, डॉ. टिकेन्द्र वर्मा के उपस्थिति में टीकाकरण किया गया,

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्राचार्य श्रीमती पदमिनी रात्रे,व्याख्याता शिक्षक जी.पी. श्रीवास,हीके साहू, सीएल कुर्रे, एम के कर्म, श्रीमती ज्योति श्रीवास,जीएल यादव एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भुनेश्वर साहू (M.P.W), श्रीमती अनिता बर्मन एवं भृत्य लक्षन बाई, सुमित्रा रामेश्वर गोड़ का विशेष योगदान रहा।