कोरबाछत्तीसगढ़

हरदी बाजार शा,पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

कोरबा/हरदी बाजार:- आज दिनांक 21/04/2022 दिन गुरुवार को शा,पू,मा,शाला हरदी बाजार में कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा संचालित “वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों” के विषय पर संक्षिप्त जानकारी दिया गया है, साथ ही साथ गुड टच बेड टच, घरेलू हिंसा डायल 15100 तथा लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया है। विद्यालय की ओर से प्रधान पाठक राम खिलावन साहू, मांझी सर , रात्रे मेडम, श्रद्धा मेडम, शुक्ला मेडम सहित तालुका विधिक सेवा समिति पाली के प्रभारी दिपेश साहू जी के मार्गदर्शन में पीएलबी घनश्याम (गुड्डा) श्रीवास उपस्थित रहे हैं।