
कोरबा:- आज हरदी बाजार में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए युवा कांग्रेस के द्वारा मास्क वितरण किया गया एवं लोगों को जागरूक किया गया कि घर से बाहर निकलते ही मास्क लगाएं हैं वह हाथ को बार-बार धोएं वह 2 गज की दूरी बनाकर रखें इस अवसर पर युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरसेन महंत ने कहा कि कोरोना महामारी एक बार फिर से पुनः पैर पसार रही है आप सभी मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें एवं जिन जिन लोगों ने अपना कोरोना का टीका नहीं लगाया है वे अपना टीका अवश्य लगवाएं एवं अपने आसपास के लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें जिससे कि वह स्वयं सुरक्षित एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखें इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि रमेश अहीर,उमेश राठौर,रामायण यादव,अनु वकील,रमेश डिक्सेना, युवराज सिंह,तारेश राठौर, मयंक राठौर,दिलीप राठौर,संतोष पोर्ते,लक्ष्मी बंजारे,इसाक खान,विमल डिक्सेना,विनय राठौर,निखिल राठोर,चंद्रिका प्रजापति,आशीष यादव,पुष्पेंद्र यादव,सोनू नामदेव,गगन राठौर,सूरज राठौर,एवं समस्त युवा कांग्रेसी थे।