कोरबाछत्तीसगढ़

हरदी बाजार तहसील कार्यालय में हुआ नेशनल लोक अदालत का प्रचार प्रसार

कोरबा/हरदी बाजार:- आज दिनांक 22/04/2022 दिन शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा संचालित “वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार और लोक अदालत के प्रचार-प्रसार” विषय पर संक्षिप्त शिविर का आयोजन किया गया है, और लोक अदालत के माध्यम  त्वरित न्याय के बारे जानकारी प्रदान किया गया है, साथ ही साथ  पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर संक्षिप्त जानकारी दिया गया है, आयोजित शिविर के दौरान मुख्य रूप से हरदी बाजार तहसीलदार श्री शनी पैकरा जी, अधिवक्ता गण से सुख सागर पटेल, चैत्र राम रात्रे, चंद्रहास राठौर, चंद्र शेखर भारद्वाज,संत कुमार मरावी, धर्मेंद्र साहू,लखन लाल राठौर,(सचिव अधिवक्ता संघ हरदी बाजार) रमेश कुरे,दिनदयाल बंजारे, कौशिक जी, बुद्धेश्वर पटेल, सहित तालुका विधिक सेवा समिति व्यवहार न्यायालय पाली से न्यायिक मजिस्ट्रेट(अध्यक्ष) सुश्री श्वेता मिश्रा के मार्गदर्शन में पीएलबी घनश्याम (गुड्डा)श्रीवास।