कोरबाछत्तीसगढ़

स्काउट गाइड के सदस्यों ने विद्यार्थियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया…

कोरबा/हरदीबाजार:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा विकासखंड पाली जिला कोरबा में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को को वैक्सीन का टीका लगा।
संस्था के प्राचार्य  जी पी लहरें के नेतृत्व एवं समस्त शिक्षकों के प्रयास तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी जी आर प्रभुवा एवं नर्स वंदिता दास के सफल प्रयास से आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के टीकाकरण का निर्धारित लक्ष्य 150 से अधिक छात्र-छात्राओं का टीकाकरण हुआ । विद्यार्थियों को को वैक्सीन का टीका लगाया गया।

टीकाकरण में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्काउट गाइड के प्रभारी शिक्षक व्याख्याता राकेश टंडन एवं व्याख्याता निर्मला शर्मा के मार्गदर्शन में स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने इस टीकाकरण महा अभियान में विद्यार्थियों के टीकाकरण को सुनियोजित ढंग से करने में अपनी सभागिता निभाते हुए सामाजिक दायित्व का परिचय दिया। टीकाकरण के इस महा अभियान को सफल बनाने में संस्था के व्याख्याता पी पी अंचल, पटवर्धन खांडे, उत्तम सिंह मरावी, अनुज कुमार जांगड़े, सुधीर कुमार चंद्रा, नीलिमा सोनी, ममता मांडले, सुशीला पैगोर, राजेंद्र कैवर्त्य, संगीता भारद्वाज वंदना डहरिया, शीलू ध्रुव एवं भृत्य हरिशंकर श्रीवास एवं  स्काउट गाइड के सदस्य कुमारी श्रुति, कुमारी  मेघा, इंद्रसेन, शैलेष एवं हिमांशु भारद्वाज ने निभाईं।